भजनपुरा में पांच लोगों की हत्या का राज खोलेगा शंभूनाथ का मोबाइल,
NEWS


भजनपुरा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी है। हत्याकांड को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे। उधर, छानबीन से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शंभूनाथ के मोबाइल की सीडीआर निकलवाकर जांच की जा रही है। इससे उनकी हत्या का दिन भी पता चल जाएगा। इसी आधार पर गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर शंभूनाथ के मकान में रहने वाला युवक पिछले 5-6 दिन से गायब है। वह युवक रोल और सैंडविच बेचता है। हत्याकांड में उसका हाथ हो सकता है। पुलिस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के अलावा पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।" alt="" aria-hidden="true" />